Video | Bihar Special Armed Police BSAP के जवान क्यों चले गए हड़ताल पर, क्यों की नारेबाज़ी?

1

 

बिहार (Bihar) में सुपौल के भीमनगर में स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस BSAP में सभी 935 जवानों ने भूख हड़ताल शुरू कर दी, दरअसल 250 ट्रेनी जवानों के बीमार होने का मामला अब बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि रविवार को सभी जवानों ने सुबह साढ़े 8 बजे पूरी, जलेबी और काबुली चने खाए और दोपहर डेढ़ दो बजे अचानक कुछ जवान बीमार पड़ने लगे। लेकिन उन्हें बाहर जाने नहीं दिया गया और जब देर शाम करीब साढ़े आठ बजे ज्यादा तबीयत ख़राब होने लगी तो आनन फानन में 265 जवानों को वीरपुर अनुमंडल अस्पताल में भर्ती करवाया गया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन सभी जवानों को रात करीब एक बजे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया। सोमवार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस केंद्र में मौजूद जवानों ने कमांडेंट के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।



Images are for reference only.Images and contents gathered automatic from google or 3rd party sources.All rights on the images and contents are with their legal original owners.

Aggregated From –

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.